Quote of the day -
Don't go around saying the world owes you a living; the world owes you nothing; it was here first.
--- Mark Twain [Samuel Langhornne Clemens] (1835-1910)
स्टेला फिरसे 'C2' कुंएकी तरफ जाने लगी, जहां उसने उस कुंएके किनारेपर कुछ कपडेके धागे लगे हूए देखे थे. 'C2' कुंएके पास आतेही वह निचे झुककर उन धागोंकी तरफ गौरसे देखने लगी.
कपडेके धागे ...
गिब्सनके कपडोंके तो नही होगे ?...
एक विचार उसके मनमें आया. कुछ क्षण वह सोचती रही और फिर उसके मनमें न जाने क्या आगया. वह कुंएके किनारेसे एकदमसे उठ खडी हो गई और दो कदम पिछे चलकर उसने उस कुंएमें छलांग लगाई.
स्टेला 'D' लेव्हलके एक पथरीले गुंफामें निचे जमिनपर गिर गई. उठकर खडी होते हूए डर के मारे उसके रोंगटे खडे होगए क्योंकी उसे वहा किसी जानवरका कुछ चबानेका आवाज आने लगा था.
वह वही हिंस्त्र पशू होगा ...
जिसने वह आदमीका शव काटकर खाया था...
एक डरकी सिरहन उसके पुरे शरीरसे गुजर गई. उसने आसपासके परिस्थीतीका जायजा लेनेके लिए वही बैठकर टॉर्चके रोशनीमें चारो तरफ देखा. टॉर्च शुरु करतेही वह आवाज रुक गया. वह अब उठकर खडी होगई और धीरे धीरे वही पासमें एक दुसरे कुंएकी तरफ जाने लगी. वह जानवरका, कुछ खानेका आवाज अब फिरसे आने लगा, इस बार साथमें हड्डीया चबानेका और तोडनेका आवाजभी आ रहा था. उसके चेहरेपर डर अब साफ झलक रहा था. उसने उसके टॉर्चकी रोशनी गुंफामें चारो तरफ घुमाई. एक जगह जमिनपर कुछ सफेद चिज उसे गिरी हूई दिखाई दी. वह धीरे धीरे सतर्कताके साथ उधर चलने लगी. उसने वह सफेद चिज उठाकर देखी तो वह एक कपडेका टूकडा था. और उस कपडेपर लाल खुनके धब्बे थे. उसका शरीर अब डरके मारे ठंडा गिरता जा रहा था. एक बातसे उसे सुकून महसूस हुवा था की वह कपडा गिब्सनका नही था. लेकिन गिब्सनका ऐसाही खुनसे सना हुवा कपडा कही और, या किसी और गुफामें कही गिरा हो सकता है. इस संभावनासे इन्कार नही किया जा सकता था.
उसने उसके सामने एक कुंआ था, उसके किनारेपर अपने टॉर्चकी रोशनी डाली. इस कुंएके किनारेपरभी वैसाही एक कपडेका टूकडा अटका हूवा था. वह उस कुंएके पास गई और किनारेपर खडी होकर नजदिकसे वह कपडेका टूकडा गौरसे देखने लगी. आधा कपडेका टूकडा कुंएके बाहर था तो आधा कुंएके अंदर लटक रहा था. उसने वह टूकडा खिंचकर अपने हाथमें लिया और अपने पास रखे खुनके धब्बोंसे सने कपडेके साथ मिलाकर देखा. वे दोनो एकही कपडेके टूकडे थे. उस कपडेके टूकडेके वजहसे उस ब्लॅकहोलमें क्या है यह देखनेकी उसकी इच्छा प्रबल हुई. अगला पिछला कुछ ना सोचते हुए वह कुंएके पास गई और अंदर छलांग लगानेके बारेंमे सोचते हूए किनारेपर खडी होकर झुककर अंदर देखने लगी. उस कुंएके पासभी एक पत्थर था और उस पत्थरपर 'D3' ऐसा खुदा हूवा था. और उसके निचेही लाल अक्षरोंमें 'खतरा' ऐसा लिखा हूवा था. लेकिन स्टेलाका कहां उधर ध्यान था.
उसके एकदम पिछे एक पत्थरके पिछेसे अंधेरेमें दो चमकती हूई पिली आंखे उसकी तरफ घूरकर देख रही थी. वे उसी हिंस्त्र पशूकी होगी. लेकिन स्टेलाका उधरभी खयाल नही था.
स्टेला अब 'D3' ब्लॅकहोलमें छलांग लगानेके लिए दो कदम पिछे हट गई और छलांग लगानेके लिए दौड पडी. इतनेमें उसके पिछेसे कुछ उसपर झपट पडा और उसने उसे कसकर पकडकर पिछे खिंचा. डरके मारे स्टेलाके मुंहसे चिख निकल गई, जो सारे गुंफामें गुंज उठी. जब स्टेलाने पिछे मुडकर देखा, वह जाकोब था. उसने उसे उस ब्लॅकहोलमें छलांग लगानेसे रोकनेके लिए पिछेसे पकडकर पिछे खिंचा था. अब वे दोनो जमिनपर पडे हूए थे. जाकोब अबभी उसे कसकर पकडे हूए था.
'' कही तुम पागल तो नही हो ? ... मैने तुम्हे बताया था की जिस ब्लॅकहोलमें तूम पहले कभी नही गई हो ऐसे ब्लॅकहोलमें मत जावो करके ... '' जाकोबने गुस्सेसे कहा.
'' हां लेकिन ... इस ब्लॅकहोलमें क्या प्रॉब्लेम है ?'' उसने आश्चर्यसे पुछा.
'' वह उधर उस पत्थरपर क्या लिखा है जरा देखो... खतरा... अच्छा खासा लाल अक्षरोंमें लिखा है... '' जाकोब उस पत्थरकी तरफ उसका ध्यान खिंचते हूए बोला. अबभी वह गुस्सेमें था.
जाकोब अबभी उसे कसकर पकडे हूए था. स्टेलाने खुदको उसकी पकडसे छूडा लेनेकी कोशीश की, लेकिन जाकोबने उसे और कसकर पकड लिया. वह शरमा गई और उसने अपनी गर्दन झुकाई. जैसेही जाकोब की पकड ढीली हो गई उसने अपने आपको छूडा लिया.
जाकोब उठ खडा हो गया. स्टेलाभी लाल अक्षरोंसे जहां 'खतरा' लिखा था उस पत्थरकी तरफ देखते हूए खडी हो गई. वह ऐसा लिखा हूवा पत्थर इस गुंफामें पहली बार देख रही थी. जाकोबने अपने टॉर्चकी रोशनी उस पत्थरपर डालते हूए कहा,
''देखो..''
टॉर्चके रोशनीमें वहा पत्थरपर 'D4' और उसके निचे लाल अक्षरोंमे लिखा - 'खतरा' ऐसा दिख रहा था.
'' यह ब्लॅक होल... और ...'' जाकोब वही बाजुमें एक ब्लॅकहोलपर , जहां बगलके पत्थरपर 'D5' और उसके निचे 'खतरा' ऐसा लिखा हूवा था, उधर टॉर्चकी रोशनी डालते हूए बोला, '' ... और यह 'D5'.. 'D3' तो खतरनाक है ही लेकिन यह दो ब्लॅकहोल 'D4' और 'D5' भी खतरनाक है ...''
जाकोबने फिरसे अपने टॉर्चकी रोशनी जिस ब्लॅकहोलमें थोडी देर पहले स्टेला छलांग लगाने वाली थी उस 'D3' पर डालते हूए कहा, '' इस ब्लॅकहोलमें जिसमें तुम अब छलांग लगाने वाली थी उसमें तुम दम घूंटकर मर गई होती... क्योंकी उसमें हवा नही है ... ''
'' आय ऍम सॉरी... मेरा सचमुछ उस पत्थरकी तरफ खयाल नही गया. '' स्टेला शर्मींदा होकर बोली.
क्रमश:...
Quote of the day -
Don't go around saying the world owes you a living; the world owes you nothing; it was here first.
--- Mark Twain [Samuel Langhornne Clemens] (1835-1910)
Hindi books, Hindi proverbs, Hindi quotes, Hindi idioms, Hindi poems, Hindi lekh, Hindi writting, Hindi creation, Hindi Art, Hindi Bhasha
thrilling story
ReplyDelete