उपन्यास - अद्-भूत The horror, suspense, thriller [Email this] English Version-> [Aghast]
उपन्यास - शून्य The suspense, thriller [Email this] English Version->[Zero]
उपन्यास - ब्लैकहोल The Mystery, horror, suspense Email this English Version->[Black Hole]
उपन्यास - ई लव्ह The suspense, thriller Email this English Version->[eLove]
उपन्यास -मधुराणी Story of a femine power [Email this] English Version-> [Honey]
उपन्यास - मृगजल The psychological suspense, thriller Email this

Hindi Literature - Black Hole CH-34 लिव मी अलोन

Next Chapter Previous Chapter

This Novel in English

Best quotes-

We think in generalities, but we live in details.

---Alfred North Whitehead (1861-1947)


जाकोब स्टेलाके घरमें सोफेपर बैठा हूवा था. उसके कंधेपर स्टेलाका सर टीका हूवा था और उसका सर थपथपाकर वह उसे दिलासा देनेकी कोशीश कर रहा था. पथरीली गुंफामें एक पत्थरके सिरेको अटका हूवा कपडा गिब्सनके शर्टका है यह जानने के बाद उसपर दुखका पहाड टूट पडा था.

'' अबभी उम्मीद मत खोना '' जाकोब उसे ढांढस बंधानेकी कोशीश कर रहा था.

स्टेलाने उसके कंधेसे अपना सर उठाया और वह अब उसके आंखोमे देखते हूए बोली,

'' वह एकही आशा थी जिसपर मै जी रही थी. ''

जाकोबभी अब उसकी आंखोमें देखने लगा. एक दुसरेकी तरफ देखते हूए उनके आंखोही आंखोमें कुछ बाते हूई, कुछ इशारे हूए. वे एकदुसरेके और करीब खिसक गए. जाकोबने उसका चेहरा उपने हांथोमें लिया और वह उसकी तरफ एकटक देखने लगा. जाकोबको एहसास हो रहा था की उसके होंठ अब थरथराने लगे है. वही कंपन उसे स्टेलाके होठोंमेभी दिखाई दिया. उसने धीरे धीरे अपने थरथराते गरम होंठ उसके कांपते हूए होठोंपर रख दिए.

उसी वक्त स्टेलाके घरके बाहर एक कार आकर रुक गई. सुझान और डॅनियल कारसे उतर गए. हनीमुनके लिए गए वे हालहीमें भारतसे लौटे थे. दुल्हा दुल्हनका नयापन अबभी बरकरार लग रहा था. वे एकदुसरेको छेडते हूए स्टेलाके घरकी तरफ बढने लगे.

'' कितने दिन हूए है हम उसे नही मिले है ?'' डॅनियलने पुछा.

'' 15 दिनसे जादा हूए होगे. ...'' सुझानने कहा.

'' और आशा करते है की मेरे भाईके शोधकार्यमें कुछ तरक्की हूई हो ...'' सुझानने गंभीर होते हूए कहा.

स्टेला और जाकोब अब भावविभोर होकर एकदुसरेपर चुंबनोंकी बरसात कर रहे थे. स्टेलाके शरीरसे खेलते हूए जाकोबके हाथ धीरे धीरे स्टेलाका टॉप निकालनेमें व्यस्त होगए. स्टेलाभी अब जाकोबके शर्टकी बटन्स खोलने लगी. जाकोबने स्टेलाका टॉप निकालनेके बाद वह उसके उरोजोंको धीरेसे स्पर्ष करने लगा. और अब उसका दुसरा हात उसके स्कर्टसे छेडछाड करने लगा.

सुझान और डॅनियल स्टेलाके घरके सामने जो बगीचा था उससे चलने लगे थे.

'' शादीके पार्टीमें ब्रॅट तुमसे क्या खुसुरफुसुर कर रहा था ?... मै तुम्हे पुछूं कहते हूए देखो अब मुझे याद आ गया. '' डॅनियलने कहा.

'' वैसा कुछ खास नही ... वह सिर्फ मुझे कुछ शक होनेपर या कुछ खास जानकारी मिलनेपर फोन करनेके लिए बोल रहा था ... ऐसा लग रहा था की उसका शक स्टेलाके बारेमें कुछ जादाही गहरा गया लग रहा था '' सुझानने कहा.

'' तुम्हे क्या लगता है ? .. स्टेलाके बारेमें '' डॅनियलने पुछा.

'' यहां मेरे लगनेका ना लगनेका सवालही कहा पैदा होता है ? ... सच क्या है यह ब्रॅटने पता लगाना चाहिए '' सुझान कंधे उचकाती हूई बोली.

इधर घरमें स्टेला और जाकोब दोनों निर्वस्त्र हो गए थे और एकदूसरेपर चुंबनोंका वर्षाव कर रहे थे. जाकोब उसपर धीरेसे झुक गया. वह उसमें शारीरीक, आत्मीक रुपसे पुरी तरह समानेके लिए मचल रहा था. तभी अचानक स्टेलाको क्या हूवा पता नही, उसने उसे जोरसे धकेलते हूए अपनेसे अलग किया.

'' प्लीज... कृपा करके यहांसे चले जावो '' स्टेला अपना नग्न शरीर ढंकते हूए, अपना मुंह दुसरी तरफ फेरकर बोली.

जाकोब उसकी तरफ आश्चर्यसे देख रहा था. उसे उससे इस तरहके व्यवहार की उम्मीद नही थी.

' लिव मी अलोन'' उसका गला भर आया था और आंखोसे आंसू छलक पडे.

'' सच कहूं तो मुझे तुम्हे एक महत्वपुर्ण बात बतानी थी '' जाकोब अपने कपडे इकठ्ठा करते हूए बोला.

इतनेमें डोअर बेल बजी. उन्होने एक दूसरेकी तरफ देखा और वे अपने अपने कपडे जल्दी जल्दी पहनने लगे. .


क्रमश:..


Best quotes-

We think in generalities, but we live in details.

---Alfred North Whitehead (1861-1947)


Hindi, Hindi site, Hindi web, Hindi font, Hindi sutra, Hindi vangmaya, Hindi wangmaya, Hindi literature, Hindi novels, Hindi quotes, Hindi thoughts, Hindi axioms, Hindi muhavare

This Novel in English

Next Chapter Previous Chapter

No comments:

Post a Comment