It is not enough to do your best; you must know what to do, and THEN do your best.
--- W. Edwards Deming
आखिर किसी तरह स्टेला शांत हो गई. लेकिन फिरभी उसके जहनसे जाकोबके बारेमें शक वैसेही मौजूद था. काफी देरभी हो चूकी थी. इसलिए बादमें फिर कभी जाकोबसे इस बारेंमें बात करेंगे यह सोचकर वह ब्लॅकहोलसे वापस जानेके लिए तैयार हो गई. 'A' लेव्हलके 'एक्झीट कुंएसे छलांग लगाकर वे दोनोभी बाहर निकल गए.
जब जाकोब और स्टेला बाहर निकले, वे हवेलीके सामने, कुंएके बगलमें जमिनपर पडे हूए थे. दोनों उठ खडे हो गए. उनके टॉर्चेस अबभी बंद थे. वे अपने अपने टॉर्चेस शुरुही करनेही वाले थे इतनेमें उनके सामने दो चमकते हूए फ्लॅशलाईटस कुंए की तरफ आते हूए उन्हे दिखाई दिए. और साथमेंही टायर्सका रेतसे और पथरीले जमिनसे उनकी तरफ आनेका आवाज सुनाई दिया. वह एक कार थी, जो उनकी तरफ आ रही थी. उनकी तरफ आते हूए उन कारके टायर्स मानो रास्तेमें आनेवाली रेत और पत्थर निर्दयतासे कुचलते हूए आगे बढ रहे थे.
'' इस वक्त कौन होगा ?'' स्टेलाने घबराकर पुछा.
'' आवो इधर आवो... हमें जल्दसे जल्द कहीं छिपना चाहिए'' जाकोब उसे एक तरफ ले जाते हूए बोला.
उसने स्टेलाके हाथको पकडकर उसे एक बडे पत्थरके ढेरके पिछे छिपाया. उस ढेरके पिछेसे छूपकर वे दोनों गाडीसे कौन आया वह देखने लगे.
कार रुक गई और कारका दरवाजा खुल गया. सामनेका दृष्य स्टेला सांसे रोककर उत्सुकतासे देख रही थी. उसकी उत्सुकता अब आश्चर्यमें बदल गई थी. उसका आश्चर्यसे खुला हूवा मुंह खुला की खुलाही रह गया. वही स्थिती जाकोबकीभी थी.
'' यह ऐसा कैसे मुमकिन है ?'' स्टेलाके खुले मुंहसे निकल गया.
गाडीसे उतरे हूए दूसरे तिसरे कोई ना होकर... वे दोनों ... स्टेला और जाकोब थे. वही दोनों एकही समय दो जगह. एक पत्थरके ढेरके पिछेसे छुपकर देखने वाले तो दुसरे गाडीसे उतरनेवाले.
'' माय गॉड... वे तो हमही है '' जाकोबके मुंहसे निकल गया.
यह ऐसे कैसे हो गया ?...
सोचते हूए, कुछ खयालमें आये जैसे जाकोबने अपने कलाईपर बंधी घडीकी तरफ देखा. घडी स्टेलाको दिखाकर वह बोला, '' देखो ... हम यहां 8.00 बजे आये थे. ... और अब बराबर आठ बज चूके है ''
उनके सामने दूसरे जाकोब और स्टेला अब गाडीसे उतरकर टॉर्च हाथमें लेकर कुंएकी तरफ जाने लगे.
'' एकदम वही ... वही हम ... और दो अलग अलग शरीरमें ... वहभी एकही समय और एकही जगह ... सबकुछ कैसे विस्मयकारी लग रहा है .. '' स्टेला अबभी उसकी आश्चर्यकी स्थितीसे बाहर नही आई थी.
उनके सामने स्टेला अब कुंएके किनारेपर जाकोबके साथ खडी हो गई.
पत्थरोंके ढेरके पिछेसे झांककर देखते हूए स्टेला लडखडाई और संभलनेके प्रयासमें उस ढेरसे एक पत्थर ढूलकता हूवा निचे आगया. पत्थरके ढुलकनेका और निचे गिरनेका आवाज होगया और वह दूसरी स्टेला, जो कुंएमें छलांग लगानेके लिए तैयार थी, उसने पिछे मुडकर देखा.
पत्थरोंके ढेरके पिछे छुपे जाकोबने स्टेलाको झटसे सहारा देकर फिरसे उस ढेरके पिछे छुपाया.
'' हिलो मत .. '' जाकोबने उसे धीमे स्वरमें कहा.
कुंएके किनारे खडे जाकोबनेभी पिछे स्टेला जिधर देख रही थी उधर देखा. उन्हे हवाके झोंकोकी वजहसे पेढोंके पत्ते हिलते हूए दिखाई दिए. फिरसे कुंएकी तरफ पलटकर जाकोबने कुंएमें छलांग लगानेके लिए स्टेलाका हाथ पकड लिया. स्टेलानेभी पेढोंके पत्तोंका आवाज होगा ऐसा समझकर, कंधे उचकाकर जाकोबके साथ कुंएमें छलांग लगाई.
पत्थरोंके ढेरके पिछे छिपे हूए जाकोब और स्टेला राहतकी सांस लेकर बाहर आ गए और जिस गाडीसे दुसरे स्टेला और जाकोब आये थे उस अपने गाडीकी तरफ चलने लगे.
क्रमश:...
It is not enough to do your best; you must know what to do, and THEN do your best.
--- W. Edwards Deming
Hindi literature, Hindi sahitya, Hindi writtings, Hindi kala, Hindi art, Hindi books, Hindi novels, Hindi upanyas, Hindi katha, Hindi kathasangraha, Hindi katha sangraha
amazing sir....................
ReplyDelete