उपन्यास - अद्-भूत The horror, suspense, thriller [Email this] English Version-> [Aghast]
उपन्यास - शून्य The suspense, thriller [Email this] English Version->[Zero]
उपन्यास - ब्लैकहोल The Mystery, horror, suspense Email this English Version->[Black Hole]
उपन्यास - ई लव्ह The suspense, thriller Email this English Version->[eLove]
उपन्यास -मधुराणी Story of a femine power [Email this] English Version-> [Honey]
उपन्यास - मृगजल The psychological suspense, thriller Email this

Hindi Books - Black Hole CH-7 सायमन

Next Chapter Previous Chapter

This Novel in English

थोडी देरमें वह हवेली, वह कुंआ और आसपासका इलाका देखनेके बाद गिब्सन अपने कारके पास वापस आ गया. कारके पास आनेके बाद फिरसे कुछ पलके लिए वह अपने विचारोंमे खोकर उस हवेलीकी तरफ देखने लगा. थोडी देरसे अपने विचारोंसे बाहर आते हूए उसने आसपास देखा. रास्तेके दोनों तरफ हवेलीसे दुर दुर तक कोई नही दिख रहा था. वहांसे दो चार मील दूर एक पहाडकी गोदमें एक बस्ती बंसी हूई देखकर गिब्सनको सुकुनसा महसूस हूवा.

गिब्सन कारमें बैठ गया और गाडी शूरु कर उसने अपनी गाडी उस बस्तीकी ओर दौडाई. जैसेही उसकी कार वहांसे चली गई, एक जगह झाडीके पिछे छूपे हूए चार लडके सायमन, रेयान, माल्कम और अब्राहम बाहर आ गए.

'' ए चलो वह चला गया '' अब्राहमने कहा.

'' कौन था वह ?'' सायमनने पुछा.

वे सब लडके उस पुराने हवेलीकी तरफ जाने लगे.

'' मुझे क्या मालूम? ... होगा कोई नया मुसाफीर ..'' माल्कमने कंधे उचकाकर कहा.

'' ए मेरी मां ने उस तरफ ना जानेकी हिदायत दी है '' उनमेंसे सायमन दुसरोंको सतर्क करनेके इरादेसे बोला.

'' अरे... बडे लोग हमेशा ऐसेही डराते है '' अब्राहमने बिनदास अंदाजमें उसकी चिंता दूर करनेके लिए उसकी पिठ थपथपाते हूए कहा.

'' नही ... मैने सुना है की ब्लॅक होलमें भूत है करके '' रेयान ने कहा.

'' अरे ... हम उस ब्लॅक होलकी तरफ नही जा रहे है '' माल्कमने उसे समझाते हूए कहा.

'' ब्लॅक होल?'' उनमेंसे सबसे छोटे सायमनने पुछा.

'' तुम्हे पता नही ?... लोग उस कुंएको ब्लॅक होल कहते है '' माल्कमने उसे आश्चर्यसे पुछा.

'' क्यो ? ... क्यो बोलते है ?'' सायमनने पुछा.

उनमेंसे सबसे बडे अब्राहमने सायमनके कमरके निचेवाले हिस्सेपर चांटा मारते हूए कहा, '' क्योंकी ... सारे 'होल' ब्लॅक नही होते है इसलिए ''

रेयान, माल्कम और अब्राहम उसकी मजाक उडाते हूए हंसने लगे. सायमनभी कुछ ना समझते हूए उनके साथ हसने लगा.

लडके अब हवेलीके सामने मैदानमे बॉल खेलने लगे. अब्राहमके हाथमें बॉल था, उसने वह दुसरे लडकोंको फेंककर मारनेसे पहले उस बॉलको गौरसे देखा. उस बॉलपर किसीने काले पेनसे मानवी खोपडीका भयानक चित्र निकाला हूवा था.

उनमेंसेही किसी लडके काम होगा यह ...

उसने सोचा. अब्राहम अब कौन लडका उसे सबसे नजदिक पडता है यह देखने लगा. रेयान उसे सबसे नजदिक लगा, इसलिए वह उसके पिछे तेजीसे दौडने लगा. दौडते हूए उसने जोरसे वह बॉल सामने दौड रहे रेयानके पिठमें मारा. वह रेयानके पिठमें बराबर बिचोबिच लगा.

'उं..क' रेयानके मुंहसे आवाज आया. चूंकी वह बॉल काफी कठीन था इसलिए उसे जोरसे लगा होगा.

वह बॉल उसके पिठमें लगकर एक तरफ उछल गया और उस दिशामें उछलता और लूढकता हूवा जाने लगा. उनके ग्रुपके दुसरे एक लडकेके पास, माल्कमके पास वह बॉल पहूंच गया. उसने दौडकर वह उठाया और वह अब कौन नजदिक पडेगा इसका अंदाजा लेने लगा. उसके पास, और पहूंचमे जो लडके थे वे अब उससे दूर भागने लगे. उनमेंसे एक, अब्राहिमका वह पिछा करने लगा. पिछा करते हूए उसने वह बॉल सामने दौड रहे अब्राहमके पिठमें जोरसे दे मारा. लेकिन अब्राहम चालाकीसे निचे झुक गया और बॉल लगनेसे बचनेमें कामयाब हो गया. बॉल अब दुसरे एक लडकेके, सायमनके सामनेसे उछलता हूवा, लूढकता हूवा, आगे आगे जाने लगा. इस बार चूंकी माल्कमका निशाना गलत हूवा था बॉलको काफी गती थी. सायमन उस बॉलके पिछे दौडने लगा. उस बॉलमें इतनी गती थी की वह बॉल उछलता हूवा उस ब्लॅकहोलके इर्दगिर्द जो एक पत्थरोंका ढेर था उसके उपर जाकर पहूंच गया और निचे कुंएकी दिशामें लुढकने लगा. सायमन उस बॉलको पकडनेके लिए जी तोड कोशीश करने लगा. लेकिन उसका कुछ फायदा नही हूवा. वह बॉल लूढकते हूए उस कुंएमें गिरही गया. लेकिन यह क्या ? उस पत्थरके ढेरसे सायमन फिसल गया और वहभी उस बॉलके पिछे कुंएमें लूढकने लगा.

बाकी लडके कुंएके इर्दगिर्द जमा हो गए और सायमनको मदद करनेकी कोशीश करने लगे. सायमन उस कुंएके किनारेपर एक पत्थरका आधार लेते हूए, एक पैर कुंएमें तो दूसरा पैर उपर किसी पत्थरका सहारा ढूंढता हूवा, इस हालमें लटक रहा था. लडके गडबडा गए, घबरा गए, उन्हे क्या किया जाए कुछ सुझ नही रहा था. वे एक दूसरेका हाथ पकडकर उसकी जंजीर बनाते हूए सायमनके पास पहूंचनेका प्रयास करने लगे. जंजीर बनाते हूए सबसे आखिर माल्कम सायमनके पास पहूंचनेही वाला था इतनेमें सायमनने जिस पत्थरको पकडा था वही पत्थर ढिला होकर बाहर आगया और वह पत्थर और सायमन दोनो कुंएमें गिर गए. गिरते हूए उसकी एक बडी चिख वातावरणमें गुंजी और वह किसी हैवानके मुंहमें गायब हूवा हो ऐसे एकदमसे बंद होगई.


क्रमश:...


Hindi books, Hindi sahitya, Hindi entertainment, manoranjan, Read Hindi on internet, Hindi blog, Hindi chittha, Hindi patrika, Hindi epatrika, Hindi ebook, Hindi free book

This Novel in English

Next Chapter Previous Chapter

1 comment:

  1. thrill and horror continues with a brilliant suspense.... good work keep it up....

    ReplyDelete