उपन्यास - अद्-भूत The horror, suspense, thriller [Email this] English Version-> [Aghast]
उपन्यास - शून्य The suspense, thriller [Email this] English Version->[Zero]
उपन्यास - ब्लैकहोल The Mystery, horror, suspense Email this English Version->[Black Hole]
उपन्यास - ई लव्ह The suspense, thriller Email this English Version->[eLove]
उपन्यास -मधुराणी Story of a femine power [Email this] English Version-> [Honey]
उपन्यास - मृगजल The psychological suspense, thriller Email this

Hindi Book online - Black Hole CH-13 इन्व्हेस्टीगेश्न

Next Chapter Previous Chapter

This Novel in English

Favorite Famous Quotes -

Whatever the mind can conceive and believe, the mind can achieve.

---Dr. Napoleon Hill


...जब स्टेला अपने विचारोंके श्रुंखलासे बाहर निकली तब उसके खयालमें आगया की जाकोब कार ड्राईव्ह कर रहा है और वह उसके बगलके सिटपर बैठी हूई है. वह फिरसे सामने रास्तेपर देखने लगी. जाकोबने एक शरारतभरा कटाक्ष उसकी तरफ डाला.

'' कुछ दिन पहलेही गिब्सन मेरे पास आया था '' जाकोबने कहा.

'' तुम्हारे पास?... वह तुमसे मिला ?'' स्टेलाने सिधे बैठते हूए, उत्सुकतावश पुछा. .

उसने सिर्फ सर हिलाकर 'हां' कहा.

'' किस सिलसिलेमें ?'' उसने पुछा.

लेकिन जाकोबने कोई जवाब नही दिया. मानो उसे कुछ सुनाई दियाही ना हो.

स्टेलाने सोचा की उसे ड्राईव्ह करते हूए पुछताछ करना उचीत नही होगा. इसलिए वह फिरसे सामने रास्तेपर देखने लगी. और देखते हूए फिरसे अपने विचारोंके विश्वमें खो गई ....


.... स्टेला ड्राईंगरुममें बैठी हूई थी और उसके सामने सोफेपर एक पुलिस अधिकारी ब्रॅट बैठा था. ब्रॅट लगभग सैतीसके आसपास, जाडा, उंचाई कम लेकीन पुलिसमें भरती होनेके लिए काफी हो इतनी, ऐसा पुलिस अधिकारी था. स्टेला अबभी शुन्यमें देखते हूए अपने खयालोंमे खोई हूई थी. वह पुलिस अधिकारी ध्यानपुर्वक उसकी हर हरकत निहार रहा था.

'' हां तो आप क्या बोल रही थी ?'' ब्रॅटने अपने नोटबूकमें कुछ महत्वपुर्ण बाते दर्ज की और ग्लाससे पाणीका एक घूंट लेते हूए उसे आगे पुछा.

स्टेलाने अपने खयालोंसे बाहर आते हूए एक ठंडी आह भरी और आगेकी जानकारी बताने लगी, '' वह तो गाडीसे चला गया ... और मै उसके गाडीके पिछे उसे आवाज देती हूई दौडती रही... लेकिन उसने पिछे मुडकर भी नही देखा ... एक बार भी नही ... आज लगभग एक सप्ताह होनेको आया है ... वह तो आयाही नही लेकिन उसका कुछ संदेशा या फोनभी नही आया ...''

ब्रॅट अपने हाथमें थमा पाणीका ग्लास वापस रखनेके सोचमें था, उसने वह ग्लास वैसेही हवामें, अपने हाथमें रखते हूए पुछा, '' तबसे किसीने उसके फोन वैगेरे कुछ किया ?''

'' नही'' स्टेलाने कहा.

ब्रॅटने उसकी तरफ देखते हूए अपने हाथमें थमा पाणीका ग्लास वापस टेबलपर रख दिया. अब वह कमरेंमे रखी एक एक चिज ध्यानसे निहारने लगा. कमरेमें एक दिवारपर लगे एक कॉलेजमें जाती युवतीके फोटोने उसका ध्यान आकर्षीत किया.

'' वह कौन है ?'' ब्रॅटने पुछा.

'' सुझान ... मेरे पतीकी बहन '' स्टेलाने जवाब दिया.

'' वह क्या करती है ?'' ब्रॅटने उस फोटोकी तरफ एकटक देखते हूए पुछा.

'' एम. बी. ए. लास्ट इयर '' स्टेलाने जवाब दिया. .

'' क्या मै उससे बात कर सकता हूं?'' ब्रॅटने अपना माथा खुजाते हूए पुछा.

'' सुझान...'' स्टेलाने अंदर जोरसे आवाज दिया.

'' मतलब... अकेलेमें '' ब्रॅटने बिचमें टोका.

उसके कहनेका मतलब समझकर स्टेला अपने जगहसे उठ गई और भारी कदमोंसे अंदर जाने लगी.

'' दो मिनीट... मै उसे भेजती हू .'' बोलते हूए स्टेला अंदर जाने लगी.

ब्रॅट स्टेलाको धीरे धीरे अंदर जाता हूवा देखने लगा.


क्रमश:...


Favorite Famous Quotes -

Whatever the mind can conceive and believe, the mind can achieve.

---Dr. Napoleon Hill


Hindi sahitya, Hindi parishad, Hindi drama, Hindi hitguj, Hindi sangram, Hindi novels, Hindi favorite books, Hindi writers, Hindi poets, Hindi lyrics, Hindi lyricist, Hindi Lawani, Hindi dohe

This Novel in English

Next Chapter Previous Chapter

No comments:

Post a Comment