उपन्यास - अद्-भूत The horror, suspense, thriller [Email this] English Version-> [Aghast]
उपन्यास - शून्य The suspense, thriller [Email this] English Version->[Zero]
उपन्यास - ब्लैकहोल The Mystery, horror, suspense Email this English Version->[Black Hole]
उपन्यास - ई लव्ह The suspense, thriller Email this English Version->[eLove]
उपन्यास -मधुराणी Story of a femine power [Email this] English Version-> [Honey]
उपन्यास - मृगजल The psychological suspense, thriller Email this

Hindi Book - Black Hole CH-17 दरवाजा खटखटानेका आवाज

Next Chapter Previous Chapter

This Novel in English

Famous quotes -

Great works are performed, not by strength, but by perseverance.

----Samuel Johnson


सुझान अचानक गहरी निंदसे जागकर, उठकर बेडपर बैठ गई. उसे जोर जोरसे दरवाजा खटखटानेका आवाज आ रहा था.

शायद इसी आवाजकी वजहसे वह जाग गई थी...

वह एकदम उठकर बेडसे निचे उतरकर खडी होगई.

इस वक्त कौन होगा ?...

देखनेके लिए वह उसके बेडरुमके दरवाजेके पास गई. अबभी उसपर निंद का थोडा थोडा असर था. दरवाजा खोलकर अपनी आधी अधूरी खुली आंखोसे उसने बाहर देखा. बाहर कोई नही था. फिरभी दरवाजा खटखटानेका आवाज अबभी आ रहा था. अब सुझानकी निंद पुरी तरहसे खुल गई थी. वह जिस दिशासे आवाज आ रहा था उस दिशामें जाने लगी.

स्टेलाके बेडरुमके पास जातेही उसके खयालमें आ गया की स्टेलाका दरवाजा अंदरसे खटखटाया जा रहा है. उसने स्टेलाके बेडरुमका दरवाजा ठिकसे देखा तो उसे बाहरसे कुंडी लगी नही थी.

तो फिर वह दरवाजा अंदरसे क्यों खटखटा रही है ?...

कही दरवाजा जाम तो नही हूवा ?...

उसने दरवाजा अंदर धकेलकर देखा. लेकिन उसके खयालमें आया की स्टेलाभी दरवाजा अंदरसे धकेल रही है. जब सुझानने दरवाजा जोरसे धकेला, वह खुल गया. दरवाजा खुलतेही स्टेला डरी-सहमी स्थितीमें बाहर आ गई. वह पसिनेसे पुरी तरह भीग गई थी. बाहर आतेही वह सुझानसे चिपक गई.

'' क्या हूवा ?'' सुझान उसे शांत करनेका प्रयास करते हूए बोली.

'' कोई मेरी खिडकीसे अंदर झांक रहा था... और दरवाजाभी खुल नही रहा था. '' स्टेला किसी तरह बोली.

वह अबभी डरी हूई थी.

सुझान स्टेलाके बेडरुमके दरवाजेकी तरफ देखते हूए बोली, '' स्टेला तूम पागल तो नही हो?''

स्टेलाने आश्चर्यसे सुझानकी तरफ देखा, उसे सुझानका ऐसा बोलना अपेक्षीत नही था.

'' तुम्हारे बेडरुमका दरवाजा अंदरकी तरफ खुलता है ... तूम उसे बाहर धकेल रही थी... तो वह कैसे खुलेगा?'' सुझानने उसे पुछा.

संभ्रमकी स्थितीमें स्टेलाने खुले दरवाजेकी तरफ देखा. स्टेला फिरसे सुझानसे चिपक गई और फुटफूटकर रोने लगी. सुझान उसे सहलाकर समझानेका प्रयास कर रही थी.

'' जब मै आठ सालकी थी तब मेरी मां मुझे अकेली छोडकर चल बसी... बादमें मेरे पिताजी भी गए .... तब मै तेरा सालकी थी. .. और अब गिब्सनभी मुझे अकेली छोडकर चला गया ..'' स्टेला रोते हूए बोल रही थी.

सुझान उसे समझा बुझानेका प्रयास कर रही थी. '' शांत हो जावो... शांत हो जावो... चिंता मत करो... हम उसे जरुर ढूंढ लेंगे ...''


... स्टेला जब फिरसे अपनी सोचकी दुनियासे बाहर आ गई तब जाकोब अबभी कार चला रहा था. कार अब शहरसे काफी दूर आगई थी. दोनोंकी फिरसे नजरें मिली.

'' कहां जा रहे है हम ?'' स्टेलाने पुछा.

जाकोबने सीर्फ स्माईल देते हूए उसकी तरफ देखा. .

'' कहा है गिब्सन ?... तुम्हे पता है ?'' स्टेलाने आगे पुछा.

'' फिलहाल वह जिंदा है या मर गया ... मै कुछ बता नही सकता..'' जाकोबने कहा.

स्टेलाके चेहरेपर एक दुखभरी छटा छा गई .

'' लेकिन अगर वह जिंदा है ... तो हमे उसे ढूंढना होगा... और हम उसे ढूंढनेके लिएही जा रहे है ...'' जाकोबने कहा.


क्रमश:...


Famous quotes -

Great works are performed, not by strength, but by perseverance.

----Samuel Johnson


Hindi , Hindi matti, Hindi log, Hindi sahitya, Hindi literature, Hindi meri jan, India meri jan, Hindustani people, Hindustan, Hindi publications, Hindi published work, Hindi duniya

This Novel in English

Next Chapter Previous Chapter

No comments:

Post a Comment